Sbs Hindi - Sbs
"छूलाला" नाम के इस विशेष झाड़ू से नेत्रहीन महिलाओं को आय का नया ज़रिया मिल गया है
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editora: Podcast
- Duração: 0:06:58
- Mais informações
Informações:
Sinopse
केरल की लक्ष्मी मेनन नेत्रहीन महिलाओं को आय का एक नया ज़रिया प्रदान कर रही हैं - उनके द्वारा एक विशेष झाड़ू का निर्माण कर के , जिसे वे "छूलाला" कहती हैं. इस झाड़ू को सजावटी वस्तु की तरह भी उपयोग किया जा रहा है. ये पहल नेत्रहीन महिलाओं को एक नया अवसर देने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दे रहा है. सुनिए फैसल फरीद की ये रिपोर्ट.