Sbs Hindi - Sbs

भारत की वर्षों पुरानी हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Informações:

Sinopse

पुणे की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुष्मिता कनेरी ने भारत की हस्तकला जैसे - तेलंगाना की निर्मल पेंटिंग, महाराष्ट्र की कटकरी ट्राइब द्वारा बनायीं जाने वाली कैंडल, थोळु बोम्लता (लेदर पप्पेटरी, आंध्रप्रदेश), राजस्थान की कावड़, मध्य प्रदेश की गोंड आर्ट, बंगाल की माट बुनाई, मिनिएचर पेंटिंग, राजस्थान, बंगाल की टेराकोटा, कर्नाटका की चित्तौरा इत्यादि को पुनर्जीवित कर दिया है. इसमें कई कला तो 400 साल पुरानी हैं और बनाने में 15 दिन लेती हैं। सुष्मिता ने इन हस्तकलाओं और इनके कारीगरों को नया जीवन और नया प्लेटफार्म दिया है।