Sbs Hindi - Sbs

ऑस्ट्रेलिया में पड़ने के लिए वीज़ा नियम फिर बदले, अब सभी विदेशी छात्रों को देना होगा एनरोलमेंट का सबूत

Informações:

Sinopse

बीते कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया की इमिग्रेशन नीतियों को लगातार सख्त किया जा रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के होम अफेयर्स डिपार्टमेंट ने विदेशी छात्र वीज़ा के लिए एक नया नियम घोषित किया है। 1 जनवरी, 2025 से ये नियम लागू हो गया है। दोबारा छात्र वीज़ा पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में पड़ रहे सभी विदेशी छात्रों को 'कन्फर्मेशन ऑफ एनरोलमेंट' (CoE) देना अब जरूरी होगा। ये बदलाव सिर्फ 1 जनवरी, 2025 के बाद आने वाले अप्लीकेशन पर ही लागू होगा। इससे पहले, अगर आपने 'लेटर ऑफ ऑफर' के साथ अप्लाई किया है, तो उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।