Sbs Hindi - Sbs

असम से टोक्यो तक भारत की नामचीन फ़ोटोजर्नलिस्ट गीतिका तालुकदार की कहानी

Informações:

Sinopse

कभी बस के किराये के भी पैसे नहीं थे लेकिन असम की गीतिका तालुकदार आज अपनी मेहनत से भारत की नामचीन फोटोजर्नलिस्ट हैं। गीतिका भारत की इकलौती महिला फोटोजर्नलिस्ट हैं जिन्होंने टोक्यो और पेरिस में आयोजित ओलंपिक्स, क़तर और रूस में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रलिया और नूज़ीलैण्ड एवं फ्रांस में आयोजित महिला फीफा वर्ल्ड कप , साउथ एशियाई गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आई सी सी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, एशियाई गेम्स, भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा, डब्लू टी ए टेनिस प्रतियोगिता, टी २० चैंपियंस ट्रॉफी, और लगभग सभी आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट एक फोटोजर्नलिस्ट के रूप में कवर किये हैं। यही नहीं उन्होंने दंगे, बम ब्लास्ट, तोड़ फोड़ के बीच चोट और जान जोखिम में डाल कर उन्होंने शुरुवात की थी।